Posts

पेन ड्राइव का इस्तेमाल कैसे करें

Image
पेन ड्राइव का इस्तेमाल हम आज कल अपनी फाईलें एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए पेन ड्राइव का इस्तेमाल करते हैं. पेन ड्राइव को कंप्यूटर से जोड़ कर फाईले ट्रान्सफर करना यह आम बात है.  पेन ड्राइव को यूएसबी पिन होती है जिसे कंप्यूटर या लैपटॉप के यूएसबी पोर्ट में इन्सर्ट किया जाता है. यह पिन सीरत एक ही पोजीशन में इन्सर्ट होती है, यानी आप गलती से भी इसे उलटा नहीं बिठा सकते. इसलिए पेन ड्राइव इन्सर्ट करते समय जादा जोर मत लगाना. आप पेन ड्राइव को सही पोजीशन में जोड़ रहे हो तो हलकासा प्रेशर देने पर पेन ड्राइव फिट हो जाएगी. एक बार पेन ड्राइव इन्सर हो गयी तो आपक कंप्यूटर के बॉटम राईट कार्नर में आपको आपके पेन ड्राइव का नाम दिखाई देगा.  इसी जगह से आप पेन ड्राइव को अलग करने से पहले उसे डिसकनेक्ट कर सकते हैं, ताकि आपके ड्राइव का डाटा खराब ना हो. इस फोटो में ड्राइव का नाम "Ultra" दिखाता है. यह उसका ब्रांड नेम है. काम पूरा होने पर इस जगह पर क्लिक कर के पहले उसे इजेक्ट कर लें.  अब इसके बाद विंडोज का फाईल एक्स्प्लोरर खोल लें. इसमें पेन ड्राइव का नाम दिखेगा. लेकिन ये जरूरी न

कंप्यूटर की पीढियां कैसे तय की गयी हैं ?

Image
कंप्यूटर के जनरेशन (पीढियां) कंप्यूटर की चार पीढियां तय की गयी हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स के उपलब्ध पार्ट्स का उपयोग कंप्यूटर में किया गया. पहली पीढ़ी के कंप्यूटर - सबसे पहले जो कंप्यूटर बनाये गए उनमे व्हॅक्यूम ट्यूब का प्रयोग किया गया था दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर - जब ट्रांजिस्टर का आविष्कार हुआ तब इनका प्रयोग कंप्यूटर बनाने के लिए किया गया तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर - जब  IC याने इंटीग्रेटेड सर्किट का अविष्कार हुआ तब इनका प्रयोग कंप्यूटर बनाने के लिए हुआ चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर - माइक्रो प्रोसेसर के अविष्कार के बाद इनका इस्तेमाल कंप्यूटर बनाने के लिए किया गया. आज हम जो भी कंप्यूटर देखते हैं वे सभी चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर हैं.

अप स्ट्रीम और डाउन स्ट्रीम पोर्ट्स क्या है ?

Image
अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम पोर्ट्स कुछ एलसीडी मॉनिटर में एक्स्ट्रा  युएसबी पोर्ट होते हैं. इसमें जिस पोर्ट को कंप्यूटर से कनेक्ट किया जाता है उसे अप स्ट्रीम ( Upstream ) पोर्ट कहते हैं.  और बाकि पोर्ट आम  युएसबी पोर्ट की तरह इस्तेमाल किये जा सकते हैं. इनमें आप उन सभी चीजों को जोड़ सकते हो जिन्हें आप अपने कंप्यूटर से जोड़ना चाहते हो. इन्हे डाउन स्ट्रीम ( Downstream ) पोर्ट्स कहा जाता है. तो यह मात्र एक  कंप्युयूटर से जुड़े युएसबी हब की तरह काम करता है. 

गूगल के साथ डोमेन नेम और वेब होस्टिंग

Image
डोमेन नेम और वेब होस्टिंग अगर आप अपने लिए कोई वेब साईट बनाना चाहते हो और उसके लिए कोई नाम बुक करना चाहते हो तो आप गूगल डोमेन का इस्तेमाल कर सकते हो.  गूगल ने यह सुविधा अब भारत में भी शुरू की है. https://domains.google/intl/en_in/ इस वेबसाइट पर आप 200 अलग अलग डोमेन में से अपने लिए कोई एक चुन सकते हो. इसमें सभी नए डोमेन उपलब्ध हैं अपने लिए कोई नाम उपलब्ध है या नहीं इसे सर्च कर के आप उसे गूगल की इस वेबसाइट पर बुक कर सकते हो. आपका डोमेन नेम बुक करने के बाद आपको वह "Google Domains" इस साईट पर दिखाई देगा. आपके डोमेन नेम के आगे "Manage" पर क्लिक करने पर आप अगला स्टेप ले सकते हो . इस डोमेन नेम से आप किस तरह का वेबसाइट बनाना चाहते हो इस का डिजाईन आप यहाँ पर चुन सकते हो. आप अपने डोमेन नेम पर ब्लॉग बनाना चाहते हो तो आप गूगल के ब्लॉगर का इस्तेमाल कर सकते हो. इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त खर्च नहीं उठाना पडेगा. लेकिन अगर आप Wordpress का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो गूगल ने  Bluehost के साथ होस्टिंग पैकेज का ऑप्शन दिया है , इसी तरह आप ऑनलाइन स्टोर खोलना

How to recover your gmail account

Image
अपना जीमेल अकाउंट कैसे रिकवर करें  हम कभी अपना पासवर्ड भूल जाते हैं, या यूजर नेम भूल जाते हैं. ऐसी स्थिति में आपकी सहायता के लिए गूगल ने एक पेज बनाया है, जिसपर जाकर आप अपनी समस्या का समाधान ढूंढ सकते है. इसका लिंक नीचे दिया हुआ है https://support.google.com/accounts/answer/7682439?hl=en

How to delete all emails in Gmail at a time

Image
जीमेल में सभी इमेल एक साथ कैसे डिलीट करें यह निर्भर करता है आपके जीमेल के सेटिंग पर. शुरुआत में जीमेल में आपको एक पेज पर 25 पच्चीस इमेल दीखते हैं. इन्हे इकट्ठा डिलीट करने के लिए इमेल के उपरी हिस्से में जो चौकोन है ( select ) उस पर क्लिक करें. तब एक लिस्ट दिखेगी, उसमे (All) याने सब पर क्लिक कीजिये. इससे आपके पेज पर के सारे मेल सेलेक्ट हो जायेंगे. इसके बाद आपको छोटे छोटे आइकॉन दिखाई देंगे. इसमें कचरा डिब्बे का आइकॉन भी है (delete) इस पर क्लिक करने पर पेज में सेलेक्ट किये हुए सारे इमेल एक साथ डिलीट हो जायेंगे. और अगले पेज के ईमेल दिखाई देने लगेंगे. अगर आप इससे जादा इमेल एक साथ डिलीट करना चाहते हो तो स्क्रीन के उपरी दाहिने कोने में ( टॉप राईट कार्नर) जो गियर का चित्र दिखता है उसपर क्लिक करें. तब एक लिस्ट दिखेगी, उसमे सेटिंग (Settings) पर क्लिक करें. अब जीमेल का सेटिंग का पेज खुलेगा. उसमें पहले ही टैब में Maximum page size :  Show 25 conversations per page लिखा हुआ दिखेगा. इस में 25 नंबर पर क्लिक करने पर एक लिस्ट दिखेगी, जिसमे आपको 10, 15, 20, 25, 50, 100 ये अंक दिखेंगे

How to send a soft copy by gmail

Image
जीमेल से सॉफ्ट कॉपी कैसे भेजें  अगर आपने कभी किसी को कोई डॉक्यूमेंट, या कोई फाईल या कोई फोटो मेल से भेजने का वादा किया हो तो ये जानकारी आपको पता होनी चाहिए.  जब हम किसी डॉक्यूमेंट या फोटो को अपने कंप्यूटर पर डिजिटल रूप में सेव करते हैं तो उसे सॉफ्ट कॉपी कहा जाता है. और उसे किसी को इमेल के जरिये भेजना हो तो उसे अटैचमेंट कहा जाता है. मैं आपको आज इसके स्टेप्स (चरण) बताउंगा.  पहले जी मेल खोल लें, और उसमें प्लस साईन (compose) पर क्लिक करें  अब जो पॉप अप पेज दिखेगा, उसमें जिसे मेल भेजना हो उसका एड्रेस और विषय ( subject ) लिखें  और उसके बाद अपना सन्देश (मेल में ) लिखें  मेल लिखने के बाद अंत में आप अपने डॉक्यूमेंट या फोटो की सॉफ्ट कॉपी अटॅच कर सकते हो इसके लिए इमेल के पेज पर सबसे नीचे क्लिप जैसा चित्र दिखता है उसपर क्लिक करें. अब एक बॉक्स दिखेगा, उसमें जिस फाईल को भेजना हो उसे सेलेक्ट करें और ओपन (open) बटन दबाएँ  तब यह फाईल अपलोड की जाएगी और उसका नाम आपको सेंड/ भेजें  (send ) बटन के उपरी हिस्से में दिखेगा. अब आप Send बटन पर क्लिक कर के अपना म