How to send a soft copy by gmail

जीमेल से सॉफ्ट कॉपी कैसे भेजें 


अगर आपने कभी किसी को कोई डॉक्यूमेंट, या कोई फाईल या कोई फोटो मेल से भेजने का वादा किया हो तो ये जानकारी आपको पता होनी चाहिए. 

जब हम किसी डॉक्यूमेंट या फोटो को अपने कंप्यूटर पर डिजिटल रूप में सेव करते हैं तो उसे सॉफ्ट कॉपी कहा जाता है. और उसे किसी को इमेल के जरिये भेजना हो तो उसे अटैचमेंट कहा जाता है. मैं आपको आज इसके स्टेप्स (चरण) बताउंगा. 

पहले जी मेल खोल लें, और उसमें प्लस साईन (compose) पर क्लिक करें 




अब जो पॉप अप पेज दिखेगा, उसमें जिसे मेल भेजना हो उसका एड्रेस और विषय ( subject ) लिखें 
और उसके बाद अपना सन्देश (मेल में ) लिखें 


मेल लिखने के बाद अंत में आप अपने डॉक्यूमेंट या फोटो की सॉफ्ट कॉपी अटॅच कर सकते हो
इसके लिए इमेल के पेज पर सबसे नीचे क्लिप जैसा चित्र दिखता है उसपर क्लिक करें.


अब एक बॉक्स दिखेगा, उसमें जिस फाईल को भेजना हो उसे सेलेक्ट करें और ओपन (open) बटन दबाएँ 


तब यह फाईल अपलोड की जाएगी और उसका नाम आपको सेंड/ भेजें  (send ) बटन के उपरी हिस्से में दिखेगा. अब आप Send बटन पर क्लिक कर के अपना मेल सॉफ्ट कॉपी के साथ भेज सकते हो.   आप एक साथ कई फाईलें या फोटो भेज सकते हो. हरेक फाईल के नाम के आगे आपको एक x दिखता है. अगर आपको कोई फाईल नहीं भेजनी हो तो x पर क्लिक करने पर वह फाईल आपके मेल से हट जाती है. 


Comments

Popular posts from this blog

How to recover your gmail account

पेन ड्राइव का इस्तेमाल कैसे करें