कंप्यूटर की पीढियां कैसे तय की गयी हैं ?

कंप्यूटर के जनरेशन (पीढियां)


कंप्यूटर की चार पीढियां तय की गयी हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स के उपलब्ध पार्ट्स का उपयोग कंप्यूटर में किया गया.

पहली पीढ़ी के कंप्यूटर - सबसे पहले जो कंप्यूटर बनाये गए उनमे व्हॅक्यूम ट्यूब का प्रयोग किया गया था



दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर - जब ट्रांजिस्टर का आविष्कार हुआ तब इनका प्रयोग कंप्यूटर बनाने के लिए किया गया


तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर - जब  IC याने इंटीग्रेटेड सर्किट का अविष्कार हुआ तब इनका प्रयोग कंप्यूटर बनाने के लिए हुआ

चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर - माइक्रो प्रोसेसर के अविष्कार के बाद इनका इस्तेमाल कंप्यूटर बनाने के लिए किया गया. आज हम जो भी कंप्यूटर देखते हैं वे सभी चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर हैं.


Comments

Popular posts from this blog

How to send a soft copy by gmail

गूगल के साथ डोमेन नेम और वेब होस्टिंग

पेन ड्राइव का इस्तेमाल कैसे करें