अप स्ट्रीम और डाउन स्ट्रीम पोर्ट्स क्या है ?

अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम पोर्ट्स


कुछ एलसीडी मॉनिटर में एक्स्ट्रा  युएसबी पोर्ट होते हैं. इसमें जिस पोर्ट को कंप्यूटर से कनेक्ट किया जाता है उसे अप स्ट्रीम ( Upstream ) पोर्ट कहते हैं.  और बाकि पोर्ट आम  युएसबी पोर्ट की तरह इस्तेमाल किये जा सकते हैं. इनमें आप उन सभी चीजों को जोड़ सकते हो जिन्हें आप अपने कंप्यूटर से जोड़ना चाहते हो. इन्हे डाउन स्ट्रीम ( Downstream ) पोर्ट्स कहा जाता है. तो यह मात्र एक  कंप्युयूटर से जुड़े युएसबी हब की तरह काम करता है. 


Comments

Popular posts from this blog

How to send a soft copy by gmail

गूगल के साथ डोमेन नेम और वेब होस्टिंग

पेन ड्राइव का इस्तेमाल कैसे करें